चौहटन(बाङमेर) प्रधान रूपाराम सारण ने मूमल को क्रिकेट किट भेंट कर व साफा बंधा कर हौसला अफजाई किया

राजस्थान खबर:-चौहटन(बाङमेर) प्रधान रूपाराम सारण प्रधान ने मूमल को क्रिकेट किट भेंट कर व साफा बंधा कर हौसला अफजाई किया

रूपाराम जी ने बताया की राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ. सतीश जी पूनिया जी के द्वारा भेजा गया क्रिकेट किट भाई साहब रणजीत जी कड़वासरा के साथ मूमल को क्रिकेट किट भेंट कर व साफा बंधा कर हौसला अफजाई किया ।
आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं ।

देखे वीडियो👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻