राजनीती:- महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय जारी उठापटक अब थम जाएगा. पिछले काफी समय से शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान तीर-कमान को लेकर उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray faction) और एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) के बीच घमासान चल रहा था. इस बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ
शिंदे गुट के पक्ष में बड़ा आदेश दिया है. चुनाव आयोग से एकनाथ शिंदे गुट की बड़ी जीत हुई है, जबकि उद्धव ठाकरे गुट से पार्टी का नाम और निशान छिन गया है.
चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आदेश दिया कि एकनाथ शिंदे गुट के पास पार्टी का नाम शिवसेना और पार्टी का प्रतीक तीर-कमान रहेगा. EC के इस आदेश के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट का शिवसेना के नाम और चिह्न तीर-कमान पर कोई अधिकार नहीं रहेगा. आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून के महीने में तख्तापटल किया था. इस दौरान शिवसेना दो गुट में बंट गई थी- एक गुट एकनाथ शिंदे का और दूसरा गुट उद्धव ठाकरे का.


