THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।सोमवार से सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूर्ण रूप से ठप रहेगा।बजट मैं मांगों की अनदेखी से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारी सरकारी कार्यालयों में 20 फरवरी से कामकाज रहेगा पूर्ण रूप से ठप 20 फरवरी से करेंगे लगातार संपूर्ण कार्य बहिष्कार
बीकानेर दिनांक 18.02.2023
बजट भाषण 2023-2024 में मंत्रालयिक कर्मचारियों की प्रमुख मांगो को शामिल नहीं किये जाने के विरोध में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ प्रदेश भर में सभी जिला एवं उपखंड मुख्यालयों पर सैकड़ों की संख्या में कार्मिक उपस्थित होंगे राजकीय कार्यालयों में कार्य का बहिष्कार किया जाएगा महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने एक बयान जारी कर कहाँ कि मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से वेतन कटौती एवं सचिवालय के समकक्ष समान भर्ती , समान योग्यता एवं समान कार्यप्रणाली के मध्य नजर समान वेतन की मांग कर रहे हैं लेकिन बजट घोषणा में मांगो को शामिल नहीं किया गया जिससे एक लाख मंत्रालयिक कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है. कार्य बहिष्कार में परिवहन, बाणिज्यक कर, पंचायती राज विभाग, पंजीयन मुद्रांक विभाग, सहित कई विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी शामिल होंगे।
जिला अध्यक्ष
राजेंद्र चौधरी
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ राजस्थान