कृषि मंडी की चांडक ब्रदर्श फर्म पर डकैती की योजना बना रहे पांच जनों को पुलिस ने पकड़ा है,


THE BIKANER NEWS:- डकैती के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, पांच गिरफ्तार, पिस्टल, चाकू के साथ चोरी की दो बाइक बरामद
बीकानेर। डकैती की योजना बना रहे पांच जनों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने एयर पिस्टल, चाकू के साथ चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। चोरी की दो बाइक में से एक सूरत तो दूसरी बीकानेर से चुराई थी। इसके साथ ही बाइक चोरी की और भी वारदातें कबूली है। दरअसल, यह कार्रवाई नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने की है। गिरफ्तार बदमाशों में भार्गव मोहल्ला रहने वाले चंचल कुमार, भार्गव मोहल्ले में ही रहने वाले विक्रम भार्गव, अलाय रहने वाले किशोर नायक, भार्गव मौहल्ला रहने वाले अनिल और विजेश है। ये सभी कृषि उपज मंडी की चांडक ब्रदर्श फर्म पर डाका डालने की योजना बना रहे थे। ये वारदात को अंजाम दे पाते। इससे पहले ही पुलिस ने इनको धरदबोचा।