शहर के इस टेंट हाऊस मे लगी आग

बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की इत्तिला पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक नुकसान के बारे में पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह आग शहर के गंगाशहर थाना इलाके में टैंट हाउस के गोदाम में लगी। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड टीम को फोन किया। मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड की ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के पांच नंबर रोड स्थित विश्वकर्मा मार्बल वाली गली में आदर्श टैंट हाउस में आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। किन्तु ऐसा बताया जा रहा है कि किसी चिगारी के कारण आग लग गई और इसमें रखा टैंट का सामान जलकर राख हो गया। बाद में फायर बिग्रेड की टीम के सदस्यों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि लोगों का कहना है कि फायर बिग्रेड की गाडियां देरी से पहुंचने के कारण टैंट हाउस में रखा सामान जलकर राख हो गया ।