PCL 2023:सिरन क्लासिक पहुची फाइनल में



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। 13फरवरी से शुरू हुवे पुष्करणा क्रिकेट लीग में आज पहला सेमीफाईनल दूधिया रोशनी में सिरन क्लासिक और केशव वोरियस के बीच खेला गया इस एकतरफा मुकाबले सिरन क्लासिक ने पहले बेटिंग करते हुवे महेस के 36 रनों की बदौलत 16 ओवर में 108 रन बनाये जवाब में केशव वोरियस 16 ओवर में 88 रन ही बना पाई और 20रन से हार गई। मेन ऑफ द मैचे क दीपक पुरोहित को मिला…