THE BIKANER NEWS:-
नारनौल में घर में खड़ी गाड़ी का बीकानेर में चालान:नंबर है इनोवा कार का, मोबाइल पर ऑनलाइन चालान आ गया हुंडई का
नारनौल में खड़ी इनोवा कार, जिसका राजस्थान पुलिस ने भेजा चालान।
हरियाणा के नारनौल में घर के गैरेज में खड़ी हुई गाड़ी का राजस्थान के बीकानेर में चालान हो गया। राजस्थान पुलिस द्वारा चालान की कॉपी गाड़ी मालिक के मोबाइल पर भेजी गई है। यह देख कर गाड़ी मालिक परेशान है। इस बारे में गाड़ी मालिक प्रदीप वर्मा ने इसकी शिकायत राजस्थान पुलिस को की है।
बीकानेर पुलिस द्वारा भेजा गया चालान।
नारनौल की पुरानी कचहरी के पास रहने वाले प्रदीप वर्मा ने बताया कि उसे गत शाम 5:45 एक चालान फोन पर रिसीव हुआ। यह चालान राजस्थान के बीकानेर पुलिस द्वारा किया गया था। इस चालान में बताए गए टाइम और डेट में उसकी गाड़ी घर पर ही खड़ी हुई थी। उसने बताया कि जो चालान के साथ कार की फोटो अटैच की गई है, उस कार के नंबर तथा उसके व्हीकल के नंबर सेम हैं, लेकिन यह कार उसकी नहीं है।
इनोवा गाड़ी के हैं नंबर, चालान हुंडई का
उसने बताया कि उसके पास एक इनोवा गाड़ी है तथा राजस्थान पुलिस द्वारा भेजे गए चालान के साथ जो गाड़ी की फोटो है, वह हुंडई कार की है। इसलिए उसके चालान को रद्द किया जाए।
बीकानेर पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो में दिख रही हुंडई गाड़ी।
पहले भी आ चुके ऐसे मामले
इस बारे में वकील विजेंद्र यादव एडवोकेट ने बताया कि इस प्रकार के मामले पहले भी आ चुके हैं। इस प्रकार की गाड़ियां चोरी की या किसी क्राइम करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। चोर या क्रिमिनल दूसरी गाड़ियों की नंबर प्लेट लगाकर क्राइम को अंजाम देते हैं। इसलिए ऐसा हो सकता है। ऐसे में इस प्रकार चालान मिलने पर संबंधित पुलिस को आवश्यक सूचना देनी चाहिए।