पूर्व पार्षद जोशी की व्हाट्सअप पर फ़ोटो लगाकर किया ठगी का प्रयास

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।पूर्व पार्षद के नाम पर ठगी का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। बीकानेर सहित देशभर में साइबर ठग सक्रिय है और अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। कभी व्हाट्सअप पर फोटो लगाकर तो कभी ओटीपी के जरिये। अभी इन दिनों में व्हाट्सअप पर फोटो लगाकर पैसे मांगे जा रहे है। भाजपा के पूर्व पार्षद
नरेश जोशी की फोटो लगाकर साइबर ठग ने उनके कई
परिचितों को मैसेज किया ओर अर्जेन्ट का हवाला देते हुए 20-25हजार रुपये की मांग की। हालांकि जोशी और उनके परिचितों की सावधानी के चलते ठगी नहीं हो पायी है। बता दे कि बीते दिनों भी साइबर ठगी के इस नए तरीके से भाजपा के पदाधिकारी दिनेश चौहान के साथ भी ऐसी ही ठगी का प्रयास किया गया था। ऐसी किसी भी ठगी से बचने के लिए आप पैसे की डिमांड करने पर उस व्यक्ति को अवश्य फोन करे
जिसके नाम से पैसे मांगे जा रहे है ताकि असलियत का
पता लग सके और ठगी को रोका जा सकें।