कब है होलिका दहन का श्रेष्ठ मुहर्त जानिए राधे पंचांगकर्ता पंडित मनीष जी पुरोहित से


कोलकाता खबर:-

श्री राधे पंचांग
होलिका दहन मुहूर्त

कोलकाता:इस बार होलिका दहन को लेकर लोगो मे संशय है की कोनसी तारीख को करे होलिका दहन।कोलकाता के पंडित श्री मनीष जी पुरोहित ने कोलकाता न्यूज़ को बड़ी सरलता से और चित्र के माध्यम से जानकारी दी आप भी जाने सही तारीख
इस वर्ष 6 मार्च 2023 को पूर्णिमा सायं 4.18 बजे से आरम्भ होकर दूसरे दिन 7 मार्च 2023 को शाम को 6.10 बजे तक रहेगी

क्योंकि 6 मार्च को संध्या के समय भद्रा है
जो दूसरे दिन सुबह 5 बज कर 16 मिनट तक रहेगी |

इसलिए जिन शहरों में सूर्यास्त दूसरे दिन 6 बज कर 10 मिनट से बाद होगा उन सभी शहरों में होलिका दहन 6 मार्च 2023 को भद्रा पूच्छ में ही किया जायेगा
यानी 6 तारीख की मध्य रात्रि के बाद ।
और जिन शहरों में सूर्यास्त बाद में होगा
वहां 7 मार्च संध्या समय होगा ।

कोलकाता में होलिका दहन मुहूर्त सायं 5.54 से 6.10 तक श्रेष्ठ है ।

यह चित्र आपको प्रेषित किया जा रहा है उस चित्र के मध्य से होती हुई रेखा के दाएं और बाएं भाग में जो जो शहर आते है उस तारीख में होलिका दहन करे ।

श्री राधे पंचांग
संपादक
पं मनीष पुरोहित