THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। हर रोज कहीं ना कही चोरी को अंजाम दिया जाता है और चोर कानून की पहुच से दूर कही गायब हो जाते है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी लगातार हो रही है चोरी की घटनाये कल रात में मुरलीधर के E सेक्टर में घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के गहने पार कर दिए।
कल रात चोरों ने मुरलीधर के E सेक्टर में किराए पर रहने वाले सुबोध डागा के मकान में हाथ साफ किया। चोरों ने मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को कटा और मकान के कमरों में रखें गहने चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि लगभग 15 लाख रुपए के गहने चोरी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुबोध डागा बैंक कर्मचारी है वही उसकी पत्नी थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत है और रात को चोर जब घर में घुसे उस वक्त घर में कोई नहीं था


