हावड़ा:-इंस्पेक्टर और स्टेशन मास्टर ने चलाई लोकल ट्रेन

कोलकाता खबर:- हावड़ा : गार्ड नहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर और स्टेशन मास्टर ने हावड़ा डिविजन तक लोकल ट्रेन चलाया। रविवार को इस तरह की घटना सामने आने के बाद से विवाद शुरू हो गया है। संभागीय परिचालन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर ट्रेन चलाने की इस नीति ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। हावड़ा गार्ड्स (रेल गार्ड) ने सवाल उठाया है कि रोड लर्निंग नहीं होने के बावजूद यह फैसला कैसे लिया गया।