दम्माणी चौक की निर्मला को आया धमकी भरा फ़ोन, 2लाख नही देने पर दी जान से मारने की….



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। शहर में आरहे है फिरौती मांगने और नही देने पर जान से मारने की धमकी भरे फ़ोन।कुछ दिन पहले भी जस्सूसर गेट में रहने वाले व्यक्ति के पास रुपये के लिए फोन आया था और इस बार दम्माणी चौक में रहने वाली महिला निर्मला पुरोहित पुत्री भीखाराम व्यास के पास दिनांक 12.02.2023 दोपहर को 3 व 3.15
बजे के बीच कोई अनिल मीणा नाम के व्यक्ति का फोन आया जो अपने आप को जयपुर का होना बता रहा था, जिसके मोबाईल नम्बर
9394890824
महिला को उक्त व्यक्ति ने फोन पर कहा कि मुझे 2
लाख रूपये सात दिन के अंदर अंदर दे दो नही तो
तुम्हें व तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूंगा और साथ में यह भी कहा कि पुलिस को सूचना दी तो फिर तुम्हारे सारे परिवार को सरेराह गोली मार दूंगा।जिस वजह से महिला घबरा गई व अपने माता-पिता को बताई तो उन्होने उक्त नम्बर पर वापिस फोन लगाया तो उस व्यक्ति
ने फोन नहीं उठाया। उक्त घटना के बाद महिला अपने पिता के साथ नयाशहर थाने में FIR दर्ज करवाने गयी वहां पर उनकी शिकायत दर्ज हुई है पर FIR नही लिखी गयी है।महिला ने कहा कि उसको और उसके परिवार को खतरा है अतः जल्द से जल्द कार्यवाही करें। प्रार्थीनी
निर्मला पुरोहित
पुत्री भीखाराम व्यास निवासी दम्माणी चौक,
बीकानेर
मो.नं. 9571494005