THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। कल न्यूज़ पोर्टल के माध्य्म से PBM की एक समस्या को उजागर किया था की “PBM के सभी वार्ड फूल है गन्दे बिस्तर पर सोने को मजबूर” उसके बाद पीबीएम प्रसाशन सजग हो गया और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ., गुंजन सोनी,डॉ.प्रमोद कुमार और सभी ने मीटिंग की और हर वार्ड बेड की संख्या बढ़ाने पर और मरीजो की स्थिति को देखते हुए व्यवस्था करने पर चर्चा की। साथ ही
पीबीएम हाॅस्पिटल के डी वार्ड के आईसीयू काे शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही इन्फ्लूएंजा से पीड़ित राेगियाें के लिए सर्जरी विभाग का एक वार्ड भी लेने की तैयारी की जा रही है।
मरीजों की भीड़ देख डी वार्ड का आईसीयू शुरू, सर्जरी के वार्ड में इन्फ्लूएंजा के राेगियाें काे भर्ती करने की तैयारी। एक वार्ड काे लेेने पर विचार विमर्श किया गया। चुंकि सर्जरी में मरीज कम भर्ती हाेते हैं। एक वार्ड में 50 बेड हैं। एडमिशन डे पर 80 से 100 मरीज भर्ती हाेते हैं। इस दाैरान जाे मरीज ठीक हाे जाते हैं उन्हें छुट्टी भी दे दी जाती है। ऐसे में 50 मरीजाें के लिए बेड का इंतजाम आसानी से किया जा सकता है।
गंभीर मरीजों काे डी वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। अधीक्षक ने बताया कि मरीजाें काे बेड की समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी एचओडी से कहा गया है कि वे मेडिसिन के दूसरे वार्डाें में मरीजाें खारी बेड पर मरीजाें काे शिफ्ट करें। उन्हाेंने बताया कि यूनिट्स के हिसाब से बेड विभाजित हाेते हैं, लेकिन किसी मरीज काे जमीन पर नहीं साेने दिया जाएगा।