16 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर समाप्त की इहलीला



बीकानेर। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार को होस्टल में एक 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के दादा मूण्डसर निवासी सीताराम ब्राह्मण ने नापासर थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक उसका 16 वर्षीय पौत्र मनीष पुत्र लक्ष्मीनारायण रामसर गांव स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मनीष ने 20 फरवरी को होस्टल में फांसी लगा आत्महत्या कर ली।