देश की खबर:- मिराज ग्रुप के ठिकानों पर सर्च:बारात के लिए सजी गाड़ियों से पहुंची टीम, 5 शहरों में पहुंची टीम
इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को भी नाथद्वारा (राजसमंद) के मिराज ग्रुप पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि मुंबई से आई टीम मिराज ग्रुप के नाथद्वारा स्थित ऑफिस समेत मुंबई, जयपुर, उदयपुर में भी सर्च की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच मुंबई से आई आयकर विभाग की टीम सीधे नाथद्वारा के उपली ओडन स्थित मदन पालीवाल के ऑफिस और घर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार्रवाई को लेकर किसी को संदेह नहीं हो इसलिए टीम बारात के लिए सजी कारों को लेकर पहुंचे थे। इन पर दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे थे। टीम के पहुंचते ही एक बार अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार मुंबई आयकर विभाग की टीम को कुछ दिनों पहले मिराज ग्रुप से जुड़े जयपुर व अन्य शहरों में काली कमाई का इनपुट मिल रहा था। टीम कारोबारी के बैंक लॉकर्स भी खंगाल सकती है। साथ ही कई ठिकानों पर डॉक्युमेंट भी खंगाले जा रहे हैं। इस टीम में 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं।
नाथद्वारा के उपली ओडन स्थित मिराज ग्रुप का ऑफिस। जहां मंगलवार सुबह से आईटी की सर्च कार्रवाई चल रही है।
5 दिन पहले भी जयपुर-उदयपुर में कारोबारियों के यहां छापेमारी
आयकर विभाग की टीम इन दिनों राजस्थान में एक्टिव है। 5 दिन पहले भी टीम ने जयपुर-उदयपुर में दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। टीम ने गीतांजलि ग्रुप के 23 ठिकानों पर सर्च किया था। इसके साथ ही जयपुर के ज्ञानचंद अग्रवाल की चार रजिस्टर्ड फर्म के 12 ठिकानों पर रेड कार्रवाई की थी।
उदयपुर और एमपी में गीतांजलि समूह का माइनिंग का कारोबार है, जबकि उदयपुर में एक बड़ा हॉस्पिटल ग्रुप भी है। ज्ञानचंद अग्रवाल प्रॉपर्टी के कारोबार से जुडे हैं, अभी जयपुर में नारायण विहार समेत कई कॉलोनियों से ये ग्रुप जुड़ा हुआ है।
ज्ञानचंद अग्रवाल की शिवम कॉलोनाइजर और श्रीसालासर ओवरसीज प्रा.लि सहित दो अन्य कंपनियां हैं। इन सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने सर्च किया था। जानकार सूत्रों की मानें तो आयकर के पास पिछले कई समय से इन दोनों समूहों की सूचना थी। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों को जब पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने रेड करना शुरू किया था। जयपुर में ज्ञानचंद अग्रवाल के त्रिवेणी स्थित नारायण निवास, गंगा जमुना पेट्रोल पंप के पास टावर में ऑफिस सहित नारायण विहार में कार्यालय में सर्च किया जा रहा हैं।