राजस्थान खबर:- जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ट्रेलर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे चारों युवकों को रौंदते हुए निकल गया।
घटना दूदू स्थित गैजी मोड के पास संतोष होटल के सामने की है। हादसा इतना भयानक था कि चारो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में पड़ासोली गांव के रहने वाले अमरचंद माली (30) पुत्र मोहनलाल माली, जितेंद्र (30) पुत्र अशोक सेन, सलीम मंसूरी(32) पुत्र पीरु खान, पवन कुमार (25) पुत्र हनुमान माली की मौत हुई। सूचना के बाद दूदू थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर नेमी चंद मौके पर पहुंचे।
चारों युवकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए।
बाइक खड़ी कर सड़क किनारे कर रहे थे बातचीत
हादसे का शिकार चारों युवक मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे। उस समय जयपुर से अजमेर जा रहे एक ट्रेलर ने चारों युवकों को चपेट में ले लिया। ट्रेलर चारों युवकों को 100 मीटर तक रौंदता हुआ ले गया। इससे शव को टुकड़े हाईवे पर बिखर गए।
जानकारी अनुसार, अमरचंद पड़ासोली गांव में ही लाइट डेकोरेशन और डीजे का काम करता था। सलीम ड्राइवर का काम करता था। जितेंद्र सेन हेयर कटिंग और पवन माली खेती से जुड़ा हुआ था।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर 100 मीटर तक फैले शव के चिथड़े।
हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार
ट्रेलर ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रेलर ड्राइवर को तलाश कर रही है। इस हादसे के बारे में दूदू थानाधिकारी जय सिंह बसेरा का कहना है कि शायद ट्रेलर ड्राइवर को झपकी आ गई थी। इस वजह से ट्रेलर बेकाबू हो गया।