कोलकाता खबर:-कोलकाता। मध्य कोलकाता माहेश्वरी सभा का नवीन सत्र हेतु चुनाव सर्वसम्मति से 20 फरवरी को माहेश्वरी भवन में संपन्न हुआ श्री श्याम बागड़ी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए श्री बजरंग मुधडा सचिव एवं श्री संजय झवर कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए श्री सुशील कोठारी, श्री महावीर मुधडा उपाध्यक्ष श्रीहरि भट्टर, श्री नरेंद्र करनानी सह सचिव श्री अरुण राठी संगठन मंत्री निर्वाचित हुए मध्य कोलकाता में पहली बार 90% युवाओं को स्थान दिया गया है प्रदेश के चुनाव अधिकारी श्री तापड़िया जी एवं श्री शारदा जी एवं अंचल के चुनाव अधिकारि श्री सुरेश बागड़ी, श्री किसन भंडारी, श्री देवेंद्र बागड़ी ने अपनी देखरेख में चुनाव संपन्न कराया


