THE BIKANER NEWS:- नोखा. कस्बे में सूने व बंद मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी मदन मोहन टाक बीकानेर निवासी हाल नोखा में शनि मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहा है। उसने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आठ माह पूर्व जैन चौक में देवकिशन सोनी के मकान में लाखों की चोरी वारदात को अंजाम दिया था।
सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली चोर गैंग के अभी तक पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में तीन साल में नोखा में दर्जनभर से अधिक चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास कर रही है। अभी तक गिरफ्तार आरोपी महावीर भार्गव, सुरेश सिंह उर्फ सूर्या और रामदयाल सोनी से चंपालाल लाहोटी के मकान से चोरी किए गए 125 ग्राम सोने के गहने, चांदी के सिक्के और 40 हजार रुपए बरामद किए गए। वहीं चौथे आरोपी शिवपुरी से देवकिशन सोनी के मकान से चोरी किए गए 550 ग्राम सोने के आभूषण और साढे तीन किलो चांदी के गहने बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ में और भी कई चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है।
सीआई जांगिड़ ने बताया कि नकबजनी गैंग के पांच आरोपियों को चोरी के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया। शातिर चोर महावीर भार्गव व सुरेश सिंह दिन में शहर की गली-मोहल्लों में घूमकर बंद मकानों की रैकी करते हैं। किसी के परिवार में मौत होने, रिश्तेदारी की शादी-विवाह में जाने, किसी परिवार के मकान बंद कर नोखा से बाहर जाने के बारे में जानकारी जुटाकर सूने व बंद मकानों रैकी करते हैं। अपने साथियों से जानकारी सांझा कर चोरी की योजना बनाते और रात्रि को बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं।
बाद में चुराए गए माल का आपस में बंटवारा कर अलग-अलग हो जाते हैं। इतना ही नहीं, चोरी करने के बाद दिन में उस मकान के आसपास जाकर जानकारी करते हैं, कि मकान मालिक आया कि नहीं, किसी को उन पर कोई शक तो नहीं है। नोखा में ऐसे काफी मकान हैं, जिनके मालिक व्यापार-व्यवसाय के सिलसिले में राजस्थान से बाहर रहते हैं। चोर गैंग सदस्य ऐसे ही मकानों पर नजर रखते हैं, मौका मिलते ही वहां सामान चोरी कर लेते हैं। इन शातिर चोरों ने ढाई-तीन साल में नोखा में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें की है।