THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में बुधवार को उस वक्त हडक़ंप मच गया जब आतंकवादी के घुस आने की सूचना मिली। दरअसल, आतंकवादियों के घुसने और उनके मंसूबों पर पानी फेरने के उद्देश्य से बुधवार को सेना व पुलिस के हथियारबंद कमांडों ने संयुक्त रूप से मॉकड्रिल किया। मॉक ड्रिल में दिल्ली से भी सेना के विशेष कमांडो भी भाग ले रहे है। जिसके चलते बुधवार को रविन्द्र रंगमंच व इसके आसपास पूरी तरह से सन्नाटा पसरा राहा। रविन्द्र रंगमंच व आसपास के क्षेत्र में सेना व पुलिस के हथियार बंद कमांडों ही नजर आये। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। राजकीय संग्रहालय व रविन्द्र रंगमंच को पूरी तरह से कमांडों ने घेर लिया है। रोडमेप तैयार किया गया है तथा जगह-जगह पर बैरिकेट्स लगाकर आम मार्ग को बंद कर दिया है। यही नहीं बीकानेर के हर चौराहे व मुख्य मार्गों पर पुलिस पहरे पर है।