THE BIKANER NEWS :-बीकानेर में फाल्गुन मास में मौसम भी जब फाल्गुनमय रहता है तो फिर बीकानेर वासी भी कहा पीछे रहने वाले है। जहां पूरे शहर में मंदिरों और घरों में ठाकुर जी को भी फूलों और गुलाब से होली खिलाई जाती है।इसी परंपरा को आगे बढाते हुवे संस्कृति रक्षक मंडल द्वारा पिछले साल रघुनाथ जी मन्दिर से महिलाओं ने फाग उत्सव रथ यात्रा का आयोजन प्रारम्भ किया जिसमें शहर की अनेक महिलाओ ने रंगबिरंगी चुनड़ी की साड़ियां पहन कर पहले मन्दिर में ठाकुर जी को गुलाब के पुष्पों से होली खिलाई और बाद में ठाकुर जी को रथ में बिठाकर शहर की गलियों से होते हुवे दम्माणी चौक के गोपाल जी मन्दिर में समापन करती है, परन्तु इस बार शहर के लोगो ने इस बात को लेकर विरोध किया था कि ये यात्रा नही होनी चाहिए और रघुनाथ जी मन्दिर से तो बिल्कुल भी नही तो आयोजको ने बड़ा दिल दिखाते हुवे स्थान परिवर्तन करने का निर्णय लिया है और इस बार ये यात्रा 4मार्च को शाम को 4बजे फरसोलाई तलाई विश्वजीत महादेव मन्दिर से रवाना होगी और बड़ा गोपाल जी मन्दिर में समापन करेगी.।
आयोजन कर्ताओ ने महिलाओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे इस यात्रा मे शामिल होने की अपील की है।



