THE BIKANER NEWS:-बीकानेर भ्रमण के लिए आई विदेशी महिला बुधवार को गश खाकर सड़क पर गिर गई, जिससे उसके सिर व आंख-नाक पर चोटें आई हैं। हालांकि वह खतरे से बाहर है। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस निवासी रुबिने अपने पति के साथ भारत घूमने आई हैं। वह यहां एक होटल में ठहरी हुई थीं। बुधवार को वह होटल से कार में शहर भ्रमण के लिए निकलीं। बाजार में वन-वे होने के कारण वह पैदल ही जा रही थीं। इसी दरम्यान गश खाकर सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उसके सिर व आंख पर चोट लग गई। पति व कार चालक लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। यहां महिला की सारी जांचें कराई गईं। मारवाड़ जन सेवा समिति एवं जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारियों ने विदेशी महिला के इलाज में सहयोग किया।