THE BIKANER NEWS:-गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने और जान से मारने की धमकी देने का मामला नोखा थाने में बुधवार रात को दर्ज हुआ है। महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसने अन्तर जातीय विवाह कर रखा है। 21 फरवरी को दोपहर के करीब 4 बजे वह गांव में अपने घर के आगे खड़ी थी। उसी दौरान आरोपी गोपालराम ने उसे उससे छेड़छाड़ की। विरोध किया तो गोपालराम ने उसके कपड़े फाड़ दिए।
चिल्लाने पर उसका पति दौड़कर आया और गोपालराम से छुड़ाने लगा तो गोपालराम ने लाठी से उसके पति के साथ मारपीट की और उसके पेट से लात मारी। जिससे उसके पेट में असहनीय दर्द हो रहा है। लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़ाया। गोपालराम ने जाते समय धमकी दी की मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने थाने गए तो जान से मारे बगैर नहीं छोडूंगा। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि परिवादिया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।