कोलकाता खबर:-: कोलकाता में एडेनोवायरस से संक्रमण के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 13 साल की एक किशोरी की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उर्जास्वती रॉय चौधरी के तौर पर की गयी है और वह प्रदेश के खड़गपुर की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि एडेनोवायरस से संक्रमण के बाद बुधवार को सांस में तकलीफ के कारण उसकी मौत हो गयी। मालूम हो कि किशोरी को 15 फरवरी को बुखार और सांस लेने में कठिनाईं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और बाद में आईसीयू में भेज दिया गया। बाद में उसमें एडेनोवायरस संक्रमण का पता चला। बुधवार की सुबह लड़की ने अंतिम सांस ली।