शहर मे यहाँ लगी भयंकर आग,दमकल पहुंची मौके पर



बीकानेर। बीकानेर के रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। आग इतनी भीषण थी कि उसके ऊपरी क्षेत्र स्थित कार्यालय भवन की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दो दमकलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि गोदाम में आग लगने से केबल व वहां भारी मात्रा में रखा गया गत्ता जल गया है। आग लगने में केबल व गत्त ने आग में घी डालने का काम किया।