THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे मास्टर उदय गोल्ड कप चल रहे फुटबॉल मैच में अचानक से महाभारत मे अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान पहुचे और कुछ समय तक मैच का आनंद लिया। संस्था की तरफ से इनको “विशेष अथिति” सम्मान दिया।THE BIKANER NEWS के रिपोटर ने उसने बात की तो बताया की वो किसी कार्यक्रम में बीकानेर आये थे और उनको पता चला कि यही पास में ही फुटबॉल का बहुत ही अच्छा मास्टर उदय गोल्ड कप टूर्नामेंट चल रहा है वो भी दूधिया रोशनी में तो अपने आप को रोक नही पाया और चला आया देखने।यहां मैदान का नज़ारा देख कर मन बहुत अच्छा लगा और सभी आयोजको का आभार
उन्होंने कहा कि ऐसे ही आयोजन होते रहेंगे तो एक दिन बीकानेर से भी कोई मेसी और रोनाल्डो निकलकर आएंगे ।ब्रिज मोहन पुरोहित और शंकर जी बोहरा का आभार जताया और कहा कि आगे से ऐसे कोई भी आयोजन हो तो मुझे बताना में जरूर आऊँगा


