बीकानेर समेत इन शहरों में होगी संपूर्ण रूप से नेटबंदी,जल्द हो सकते है आदेश



THE BIKANER NEWS:- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर परीक्षा के दौरान नेट बंद करने के लिए लिखा है उक्त पत्र में लिखा है कि दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्राथमिक (लेवल-1) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-11) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 का आयोजन सात संभागीय जिला (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर) एवं चार अन्य जिला मुख्यालयों (अलवर, भीलवाडा, श्रीगंगानगर, टॉक) के परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है परीक्षा का कार्यक्रम संलग्न है।
यह परीक्षा राज्य स्तरीय बड़ी एवं अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रतियोगी सीधी भर्ती परीक्षा है। उक्त परीक्षा के सफल निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्थाओं को सुदृढ एवं सर्तकतापूर्ण कराने की दृष्टि से दिनांक 25.02.2023 एवं 26.02.2023 को उक्त 11 जिला मुख्यालयों में एवं 27.02.2023 को JS (5) जयपुर शहर में प्रातः 06:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक संपूर्ण रूप से नेटबंदी कराये जाने के निर्देश प्रदान करायें।
जल्द ही संभागीय आयुक्त ऐसे आदेश जारी कर सकते हैं। :  राजस्थान के 11 जिलों में इंटरनेट सेवाएं 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच बंद करने की मांग की गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 11 जिला मुख्यालय अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाडा, टोंक, श्रीगंगानगर 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच रोजाना सुबह 6 बजे से सायं 6 बजे तक इंटरनेट बंद करने की मांग की है. अध्यापक भर्ती परीक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. भरतपुर में नेट बंद के आदेश जारी कर दिए गए हैं.