THE BIKANER NEWS:-रायपुर।रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट द्वारा आज बूढ़ेश्वर मंदिर परिसर में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला साहब का अभिनंदन रायपुर पुष्करणा समाज द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान किया गया इस अवसर पर रायपुर पूष्टिकर समाज के ट्रस्टी श्री चंद्र प्रकाश जी व्यास श्री मति विजय लक्ष्मी बोहरा जय किसन जी जोशी धर्मेंद्र ओझा राजेश व्यास मनीष बोहरा राजू पुरोहित राजू व्यास आनंद व्यास विजय व्यास श्री मति शैफाली पुरोहित और महिला मंडल ने स्वागत किया साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के कार्यकारी अधिकारी बीकानेर के श्री युगलनारायन जी छंगाणी का भी रायपुर महासंघ इकाई व रायपुर पुष्करणा समाज ट्रस्ट ने अभिनंदन व स्वागत किया गया इस अवसर पर समाज के गण मान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे
फोटो एस एन जोशी





