बीकानेर:-परीक्षा से पहले बड़ी धरपकड़,फर्जी आंसर की बना कर रुपए ऐंठने वाले दो दबोचे,बीकानेर में इंस्टीटयूट का संचालन करता है आरोपी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर. परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह और पुलिस के बीच लग रहा है शह-मात का खेल सा चल रहा है। राज्य सरकार की तमाम सतर्कताओं और चुस्ती को धता बताते हुए नकल गिरोह से जुड़े लोग किसी न किसी तरह लोगों को अपने झांसे में फंसाने में कामयाब हो जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती की शनिवार से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले बीकानेर पुलिस की सतर्कता से नकल गिरोह से जुड़े कुछ लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। दरअसल, सीआरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक, आंशु लिपिक व हवलदार भर्ती परीक्षा की ऑनलाइन फर्जी आन्सर की बनाकर बेरोजगारों से ठगी करने का मामला सामने आया है। नयाशहर पुलिस व डीएसटी ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस निगरानी रख रही थी। कई लोगों को सर्विलेंस पर रखा हुआ था। इसी बीच एएसपी सिटी हरीशंकर व नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान को परीक्षा को लेकर धांधली की सूचना मिली। डीएसटी के हवलदार दीपक यादव की मदद से पुलिस आरोपियों राजाराम बिश्नोई व सीताराम बिश्नोई तक पहुंची। उनके पास से एक लाख रुपए नकद एवं तीन चेक हस्ताक्षरशुदा बरामद किए। राजाराम बिश्नोई रामपुरा बस्ती में एक इंस्टीटयूट का संचालन करता है। यह वर्ष 2021 में भी उप निरीक्षक भर्ती के दौरान नकल प्रकरण में पकड़ा जा चुका है।
आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेटबंदी गौरतलब है कि नकल रोकने के क्रम में ही जस्थान में 48 हजार पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान प्रदेश के 11 जिलों में शनिवार को नेटबंदी करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 25 फरवरी से 1 मार्च तक नेटबंदी करने की मांग की गई थी। इसके बाद गृह विभाग ने सभी संभागीय आयुक्तों को पत्र लिखकर नियम अनुसार कार्रवाई करने को कहा है। ऐसे में 11 जिलों में शनिवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी की जा सकती है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही या नकल न हो। इस बात को ध्यान में रखकर हमने सरकार से 11 जिलों में नेटबंदी की मांग की है। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांग को मानते हुए नेटबंदी करेगी। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
jबता दें कि भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार आयोग की ओर से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, टोंक, भरतपुर, अलवर, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 9 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।