THE BIKANER NEWS:-बीकानेर ।दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ी में एक यात्री रुपयों से भरा बैग भूल गया। यह बैग अन्य यात्री व टीटीई को मिला। उन्होंने बैग के मालिक से संपर्क किया। बाद में उसे बैग वापस लौटा दिया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से रतनगढ़ गाड़ी में यात्रा कर रहे मांगीलाल सुराणा जल्दबाजी में अपना बैग सीट पर ही भूल कर रतनगढ़ स्टेशन पर उतर गए। कुछ देर बाद यात्री राजीव जोशी ने फोन कर सूचना दी कि आपका बैग सीट पर ही छूट गया है। वह बैग उन्होंने सीटीआई वीरेन्द्र सिंह चौहान को दे दिया। अगर आपको बैग लेना है, तो बीकानेर के सीटीआई कार्यालय से ले लें। बैग में दो लाख रुपए और जरूरत का सामान था। बाद में मांगीलाल बीकानेर पहुंचे। सीटीआई चौहान ने मांगीलाल को बैग को सुपुर्द किया।