राजस्थान खबर:- जोधपुर से शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। पुलिस ने 34 युवतियों को पकडा है जिन पर आरोप है कि उनके पास शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर था और पेपर शुरू होने से पहले ही वे इसे हल कर रहीं थी। पेपर साढ़े नौ बजे शुरू होना था और ये युवतियों करीब आठ बजे से ही पेपर हल करना शुरू कर चुकी थीं। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिले तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और सभी को हिरासत मे ले लिया। मामला जोधपुर जिले के बनाड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन का बताया जा रहा हैं । उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पेपर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का ही था या फिर परीक्षा से अलग था, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। दोनो पेपर के मिलान के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।
पूरे घटनाक्रम को लेकर जोधपुर पूर्व अमृता दुहान का कहना है कि हर पहलू पर हम जांच कर रहे हैं अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकता है। फिलहाल युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पेपर से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है। उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि 34 युवतियों में से अधिकतर अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा शुरू होने से पहले सेंटर पर जाने वाली थीं।
उधर परीक्षा शुरू होने से चंद घंटों पहले यानि शुक्रवार रात ग्यारह जिलों मं इंटरनेट बंद करने का लैटर भी वायरल हुआ है। परीक्षा आयोजित कराने वाली सरकारी एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा के नाम से ये लैटर वायरल हो रहा है जो सरकार के अधिकारी को लिखा गया है। लैटर में ग्यारह जिलों में इंटरनेट बंद करने की मांग की गई है। हांलाकि अजमेर और भरतपुर को छोड़कर किसी भी जिले मंे सवेरे तक इंटरनेट बंद नहीं किया गया है। दोनो जिलों में भी आज और कल यानि शनिवार और रविवार को इंटरनेट बंद किया गया है। सवेरे छह बजे से शाम छह बजे के लिए।
बताया जा रहा है कि 34 युवतियों में से अधिकतर अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा शुरू होने से पहले सेंटर पर जाने वाली थीं।