कसाइयो की बारी के पास युवक आया ट्रेन की चपेट मे,दर्दनाक मौत



बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके मेंमालगाड़ी की चपेट में आने से एक जने की दर्दनाक मौत होगई। जानकारी के अनुसार कसाईयों के बारी के पास एमआर होटल के सामने एक जना यहां से गुजर रही मालगाड़ीकी चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े होगये। घटना के बाद मालगाड़ी को रोक दिया गया। जिससेकोटगेट रेलवे क्रांसिग के बंद होने से दोनों तरह लंबा जामलग गया। सूचना के बाद खादिम खिदमतगार कमेटी औरअसहाय सेवा संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और क्षतविक्षित शव को एम्बूलेंस में डालकर पीबीएम की मोर्चरी मेंरखवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।लेकिन शव इतना क्षत विक्षित हो गया कि उसकी पहचानकर पाना मुश्किल है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़जमा हो