जयपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शुरू, सुनील शेट्‌टी, रितेश देशमुख व अन्य स्टार खेलेंगे क्रिकेट



राजस्थान खबर:- जयपुर। राजधानी जयपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शुरू हो गया है। एसएमएस स्टेडियम में शनिवार दोपहर 2:30 बजे पहला मैच शुरू हुआ है। जिसमें चेन्नई राइनोस और भोजपुरी दबंग के बीच मुकाबला हो रहा है।चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। चेन्नई ने तीन विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 107 रन बनाए हैं। बता दें कि दो दिन तक चलने वाले सीसीएल में जयपुर के लोग सुनील शेट्‌टी, रितेश देशमुख, सोनू सूद, जिमी शेरगिल, आयुष्मान खुराना जैसे 100 से ज्यादा सेलिब्रिटी को चौके-छक्के लगाते हुए देख पाएंगे। आज शनिवार को दूसरा मैच शाम सात बजे बंगाल टाइगर्स और तेलगू वॉरियर्स के बीच होगा। जयपुर में पहली बार होने जा रहा सीसीएल T-20 मैच को टेस्ट मैच के फॉर्मेट पर खेला जाएगा।

भोजपुरी स्टार दिनेश कुमार निरहुवा ने कहा कि सीसीएल का हम सालभर इंतजार करते है। इसमें देशभर की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर आते हैं। यह एकता में बांधे रखने वाला इवेंट है। हमारी पूरी टीम ने विशेष तैयारी कर चुकी है। हम पहला मैच रायपुर में पंजाब की टीम को हरा चुके हैं। जयपुर में भी हम धमाल मचाने वाले हैं। जयपुर मेरा फेवरेट शहर है।

बता दें हर मैच में 10-10 ओवर की चार इनिंग में खेला जाएगा। इसमें 10 ओवर खत्म होने के बाद दूसरी टीम को 10 ओवर खेलने का मौका दिया जाएगा। फिर 10 ओवर पहले वाली टीम खेलेगी। इसके बाद आखिरी के 10 ओवर दूसरी टीम खेलेगी। रन का कैलकुलेशन टेस्ट मैच की तरह होगा। अगर बैटिंग करने वाली टीम शुरुआती 10 ओवर में ही ऑल आउट हो जाती है तो उसे दूसरी इनिंग खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा।