छात्र को 100 बार उठक-बैठक कराया,अभिभावक ने किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता खबर:- हावड़ा : हावड़ा में छात्र को 100 बार उठक-बैठक कराया गया। इसके विरोध में अभिभावक ने प्रदर्शन किया। यह घटना हावड़ा के सांतरागाछी केदारनाथ इंस्टिट्यूशन स्कूल की है। इसके पहले मीड डे मिल को लेकर भी विवाद हुआ था। इस बार क्लास 6 के एक छात्र से मारपीट का आरोप है, साथ ही उससे 100 बार उठक-बैठक कराया गया। इसे लेकर अभिभावकों में रोष है।