THE BIKANER NEWS:- लूणकरनसर. राजमार्ग-62 पर शुक्रवार रात को लूणकरनसर थाना क्षेत्र के ग्राम हरियासर व मलकीसर में चोर मोटर वाइडिंग की तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपयों का तांबा व तार चोरी कर ले गए। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में हरियासर व मलकीसर बस स्टैंड पर मोटर वाइंडिंग की दुकानों से अज्ञात चोरों ने चोरी की। हरियासर में पीङित दुकानदार श्रीकृष्ण सुथार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


