राजस्थान खबर:- : उदयपुर के कानोड़ थाने में देर रात 72 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ 12 साल की मासूम के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मोहल्ले में एकत्र हो गए और बुजुर्ग की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को पकड़कर थाने ले गई. थाना अधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी 72 वर्षीय मोहनलाल रेगर उसकी 12 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर चतुर राजकीय विद्यालय के पास स्थित शौचालय में ले गया. जहां मौका देख कर उसके साथ बलात्कार किया.


