THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान प्रदेश की संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने की दृष्टि से बीकानेर महिला जिलाध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता द्वारा महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। डॉ. अर्पिता ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में अंजलि मित्तल, ज्योत्सना रावत को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, डॉ. निधि बिन्नानी जिला महामंत्री, पूनम थिरानी को जिला उपाध्यक्ष, प्रियंका खंडेलवाल को जिला कार्यकारी अध्यक्ष, श्वेता कोठारी, डॉ पूजा अग्रवाल, मनीता जैन को जिला मंत्री पद पर मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन महनोत ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की कार्यशैली से अवगत करवाया। डॉ. अर्पिता ने बताया कि मूल्य निष्ठ सुखमय समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अहम होती है।