फुटबॉल:-किशन बोहरा के शानदार खेल ने मारवाड़ जोधपुर को पहुचाया सेमीफाईनल में



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,26फरवरी।मास्टर उदय फुटबॉल क्लब समिति द्वारा आयोजित तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पाँचवा दिन दूधिया रोशनी में आज दूसरा करणी क्लब बीकानेर और मारवाड़ जोधपुर के बीच खेला गया। आज के मैच में दर्शको की जबतदस्त भीड और हूटिंग रही क्यों कि एक तरफ बीकानेर की टीम और दूसरी तरफ मारवाड़ जोधपुर की टीम में बीकानेर का ही स्टार खिलाड़ी किशन बोहरा खेल रहा था तो बचपन से ही इस मैदान खेलता आरहा है और दर्शको में काफी लोकप्रिय है। मैच के पहले ही हाफ में किशन बोहरा ने 2 शानदार गोल कर के जोधपुर को बढ़त दिला दी जो अंत मे 4-0 की हो गयी और टीम ने सेमीफाइनल मे जगह बना ली । बीकानेर की टीम से खेल रहे श्याम हर्ष से भी दर्शको को काफी आशा थी पर आज जोधपुर के खिलाड़ियों ने बाँधे रखा और कोई मौका नही दिया।किशन बोहरा आज के हीरो रहे और मेन ऑफ द मैच के हकदार बने साथ ही काफी प्राईज मनी भी जीती..