शिक्षा मंत्री ने किया मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेन्ट ट्रॉफी का अनावरण

THE BIKANER NEWS:- 29 वा राज्य स्तरीय अब्दुल हमीद मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेन्ट ट्रॉफी का अनावरण बीकानेर 27 फरवरी मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा 29 वा राज्य स्तरीय अब्दुल हमीद मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 की ट्रॉफी का अनावरण माननीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला साहब द्वारा किया गया आयोजन सचिव डॉक्टर जैनुल आबेदीन ने बताया की ट्रॉफी यूथ स्पोर्ट्स क्लब जोधपुर अमित सेठी मेमोरियल द्वारा प्रदान की गई है ट्रॉफी अनावरण के समय सीताराम कच्छावा, भरत पुरोहित, संजय पुरोहित, आदि समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे