THE BIKANER NEWS:–
राजस्थान पुलिस जयपुर एवं मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच होगा फाइनल मुकाबला
बीकानेर,27 फरवरी। मास्टर उदय फुटबॉल क्लब समिति द्वारा आयोजित तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल राजस्थान पुलिस और न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर के बीच खेला गया। जिसमे राजस्थान पुलिस ने न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर को 5-0 हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि पहले सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला,एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स जगदीश प्रसाद तलानिया,बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा,विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा,नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा,कुलसचिव महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी अरुण प्रकाश शर्मा मौजूद रहे। दूसरा सेमीफाइनल मारवाड़ क्लब जोधपुर और विजयवीर क्लब कुन्नाडी कोटा के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी शूटआउट में मारवाड़ क्लब जोधपुर ने कोटा को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया की टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला मंगलवार को शाम 7 बजे खेला जायेगा। फाईनल मैच में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा, कुशालगिरी महाराज ( नागौर) मौजूद रहेंगे।