कोलकाता खबर:- : नई दिल्लीTMC का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. हैकर ने नाम के अलावा लोगो भी बदल दिया है. हैकर ने अकाउंट का नाम ‘युगा लैब’ कर दिया है. अब अकाउंट का लोगो ‘Y'(वाई) आकार का और काले रंग में दिखाई दे रहा है.: :
तृणमूल कांग्रेस का नाम और लोगो के साथ-साथ अकाउंट का डिस्प्ले फोटो भी बदल दी है. अब अकाउंट का लोगो ‘Y'(वाई) आकार का और काले रंग में दिखाई दे रहा है. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.