ईसीबी के विद्यार्थियों ने तैयार किया गियरलेस पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम



कोलकाता खबर:- बीकानेर. कई बार कार चलाते समय गियर बदलते वक्त अचानक से आवाज आने लगती है। साथ ही गियर अटकने व टूटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के शुभम, नरेंद्र, ओमप्रकाश, रूपकिशोर, राजू कुमार ने एक खास डिवाइस तैयार की है। इससे गाड़ी चलाते समय गियर संबंधी दिक्क्तों से निजात पाई जा सकेगी। विद्यार्थियों ने बताया कि कई बार खुद गाड़ी चलाते थे, तो इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता था। तो सोचा की इस तरह की डिवाइस को तैयार किया जाए। इसके बाद करीब 20 से 25 दिनों तक काम कर गियरलेस पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम डिवाइस को तैयार किया गया। इस खास डिवाइस को कॉलेज के तकनीकी सेशन के दौरान वहां पर प्रदर्शित भी किया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि करीब 8 हजार की लागत से इस डिवाइस को तैयार किया गया। आने वाले समय में इसमें ओर नवाचार करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ताकि आम जान को इसका लाभ मिल सके।
ऐसे किया तैयार

ईसीबी के मैकेनिकल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. यूनुस शेख ने बताया कि वाहनों में गियर से पॉवर ट्रांसमिट करते समय गियर को स्पीड के हिसाब से बदलना पड़ता है। इसके कारण वाहनो में झटके की समस्या आम बात है। इसको लेकर विभाग के छात्रों की ओर से गियरलेस पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम तैयार किया गया है। यह सिस्टम गियर संबंधी समस्याओं को स्मार्ट तरह से दूर कर सकेगा। डॉ. शेख ने बताया कि इसमें तीन रॉड को 90 डिग्री पर मोड़ कर स्लॉट में फिट किया गया, जिससे यह पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम सुगम तरीके से साउंडलेस और बिना झटके के पॉवर ट्रांसमिट कर सकता है। इस दौरान छेद कर इस तरह से फिट किया गया, जिसमें एक के घुमाने पर पॉवर बनकर ऑटोमेटिक तरीके से स्थानांतरित हो जाएगी। यह अपने आप में एक अनोखा ट्रांसमिशन सिस्टम है, जिसमें पॉवर भी 90 डिग्री पार ट्रांसमिट हो सकती है।