मनीराम जी किराड़ू परिवार ने खेली ठाकुर जी संग फाग



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। फाल्गुन के महीने में जहां पूरा बीकानेर फाल्गुनमय हो जाता है तो फिर ठाकुर जी कैसे इस से वंचित रह सकते है।बीकानेर में जगह जगह मंदिरों और घरों में ठाकुर जी फूलों और गुलाब से फाग खेलते है।आज भी मनीराम जी किराड़ू परिवार में श्री किशन कुमार की किराड़ू (मामुड़ा भा) के घर पर ठाकुर जी संग फाग उत्सव रखा था। शिवकुमार जी किराड़ू ने बताया कि ठाकुर जी के साथ फाग खेलकर आनंद की अनुभूति होती है और साथ मे ही पूरा परिवार भी एक साथ गुलाब से होली भी खेल लेता है। डिम्पल किराड़ू ने बताया की सुबह से ही घर मे ।माहौल भक्तिमय हो गया था। रंगोली व्यास और ममता किराड़ू ने ठाकुर जी को नहला कर सुंदर वस्त्र पहनाकर आसन पे बिठाया और फिर भजन कीर्तन का दौर चला। घर की महिला मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन में शुम्भू किराड़ू,कुंजू किराड़ू,ललित, कमल, नवल ,बाबूलाल ,शिनु, नानू,नमन,मलमलव परिवार के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे।