THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।
बीकानेर, (निसं)। श्री श्याम धाम, बीकानेर में फाल्गुन उत्सव का आयोजन 1 से 4 मार्च तक किया जा रहा है। संस्था के श्यामा प्रसाद सेवदा ने बताया कि इस कड़ी में आज 11.00 बजे श्री श्याम बाबा संगीतमय शोभा यात्रा का आयोजन होगा जो अग्रसेन भवन से पुजारी बाबा (पं. जुगल किशोर जी ओझा) व भोला महाराज के मंत्रोंच्चार द्वारा निशान की पूजा व बाबा श्याम दरबार की आरती अर्चना के साथ शोभा यात्रा सजे धजे ऊंट, घोड़े व रथ के साथ अग्रसेन भवन गोगागेट से बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, ठंठेरा बाजार, पुरानी जेल रोड, कोटगेट, केईएम रोड़, पब्लिक पार्क, सांगलपुरा होते हुए पैदल शोभायात्रा सांय 5.00 बजे जयपुर रोड़ स्थित श्री श्याम धाम पहुंचेगी। इस यात्रा में विशेष यह रहेगा कि श्याम भक्तों द्वारा बाबा को अर्पित किया जाने वाला निशान मन्दिर परिसर में स्थित श्री श्याम टावर पर ही अर्पित किया जाएगा।