वीडियो कॉल के जरिये लड़कियों की मदद करने गये युवक का किया अपहरण,15लाख की मांगी फिरौती

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में लड़कियों की बताई लॉकेशन पर पहुंचे युवक का अपहरण कर 15 लाख लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के साथ हरकत में आई पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो युवक को बीच रास्ते पर पटक आरोपी फरार हो गये।
इस आशय का मामला बज्जू खालसा निवासी सुभाष उर्फ शुभदयाल पुत्र प्रभुराम विश्नोई ने लोहावट निवासी पूनमचन्द उर्फ पीसी, महिपाल, जांभा निवासी सुनील पंवार, रणजीतपुरा निवासी महेश कुमार, सोडधड़ा निवासी विकास उर्फ पींटू के खिलाफ बज्जू थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि मामला 27 फरवरी की रात का है। रात को सुभाष के फोन पर वीडियो कॉल आया। इस वीडियो कॉल में लड़कियां नजर आ रही थी। दोनों लड़कियों ने स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए मदद मांगी। उन्होंने अपनी लॉकेशन इन्दिरा गांधी नहर की 955 आरडी की बताई। लड़कियों की बताई लॉकेशन पर जब वह पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने सुभाष का अपहरण कर लिया और 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इसकी सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों को पीछा किया। नोखड़ा गांव के पास पुलिस को देख आरोपी युवक सुभाष को नीचे फेंक फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।