राजस्थान खबर:- फलोदी (जोधपुर)। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के कारोबार का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार महिलाओं सहित आठ आरोपियों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है। वृताधिकारी रामकरणसिंह मलिण्डा ने बताया कि नागौर रोड पर स्पा सेंटर में वेश्यावृति के कारोबार की सूचना के बाद सोमवार की रात को स्पा सेंटर पर दबिश दी गई, तो वहां पर चार महिलाओं के साथ दो ग्राहकों व स्पा सेंटर संचालक व मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
ऐसे आए पकड में जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह पर कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को वृताधिकारी रामकरणसिंह मलिण्डा को सूचना मिली कि नागौर चौराहा के पास लवली स्पा सेन्टर है। इस स्पा सेन्टर को संदीप पुत्र धनराज मेघवाल निवासी मोखेरी व घनश्याम पुत्र लूणाराम मेघवाल निवासी जालोङा चलाते है।


