Rajasthan Board Exam 2023: एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर


राजस्थान खबर:-जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर है। राज्य सरकार की ओर से 3 अप्रेल को महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और 10वीं की 3 अप्रेल को होनी वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव कर इसे 4 अप्रेल करने का निर्णय लिया है जिसके बाद अब पहली से सातवीं,9वीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किए जाने की मांग उठ रही है।

गौरतलब है कि कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाएं 9 मार्च से प्रारंभ तथा 12 अप्रैल को सम कक्षा 10 की परीक्षाएं 16 मार्च से प्रारंभ तथा 11 अप्रैल को समाप्त व की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से प्रारंभ तथा 11 अप्रैल समाप्त कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से प्रारंभ तथा 8 अप्रैल समाप्त शिविरा पंचांग 2022-23 के अनुसार कक्षा 1 से 7, 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि शिविरा पंचाग के मुताबिक2022 23 के अनुसार कक्षा एक से 7,9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 25 अप्रेल तक प्रस्तावित हैं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रेल तक और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रेल तक चलेंगी। वहीं आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च से आरंभ होकर 8 अप्रेल को समाप्त होंगी। पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 मार्च से प्रारंभ होकर 8 अप्रेल को समाप्त होंगी।

बोर्ड परीक्षा के बाद होता है होम एग्जाम गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की व्यवस्था के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के दो दिन के बाद ही होम एग्जाम करवाए जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है। कक्षा 10वीं और 12वीं और पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से आयोजित पांचवीं और आठवीं और होम एग्जाम्स की तिथियां एक साथ पड़ रही हैं।
[01/03, 10:58] Manoj: परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ ने परीक्षाओं की तिथि में संशोधन की मांग की है। संघ के महामंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि विभाग की पहली से सातवीं,9वीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि में पुन निर्धारण किया जाना चाहिए।