शहर के इस थाना क्षेत्र में महिला को दी तेज़ाब से जलाने की धमकी



शहर में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है अपराधी बेखौफ आपराधिक गतिविधियां कर रहे है। हालांकि पुलिस अपराध को रोकने का पूर्ण प्रयास कर रही है ।फिर भी पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर अपराधी अपना काम निपटा ही लेते है। आज सामने आये मामले में गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला को तेज़ाब से जलाने की धमकी दी है। इस संबंध में छींपा मोहल्ला हाल गंगा रेजीडेंसी सुजानदेसर निवासी मुस्कान सोनी (23) पत्नी शांतिलाल ने रविन्द्र नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा तेजाब से जला देने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।