THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।बीती रात चोरों ने सूरसागर से सटे प्राचीन करणी माता, शीतला माता व भैरुजी मंदिर में सेंध लगा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले भी चोरों ने इसी मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया। किंतु वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये। बीती रात एक बार फिर से चोर वारदात को अंजाम दे गये। बताया जा रहा है कि प्राचीन करणी मंदिर के पिछवाड़े की खिडक़ी को तोड़ चोर अन्दर दाखिल हुए। जहां चोरों ने निजी मंदिर के ताले तोड़ सामान को बिखेर दिया और अपनी जरूरत काप सामान चुराकर रफू चक्कर हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक करणी माता मंदिर से चांदी का छत्र, चांदी के बर्तन आदि सामान चोरी हुआ है। चोरों ने 27 फरवरी को भी इसी मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया थाा, किंतु तब वे कामयाब नहीं हो पाये थे।