THE BIKANER NEWS:-बीकानेर पुलिस मुख्यालय के डीजे के संबंध में सख्त निर्देश- पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ की ली बैठक। धार्मिक आयोजन हो या बारात अब तेज आवाज में डीजे बजाना भारी पड़ेगा। पुलिस वाहनों पर लगे डीजे साउंड सिस्टम को जब्त करेंगी। तेज आवाज में डीजे बचाने पर डीजे संचालक एवं संबंधित आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गुरुवार को चार डीजे यातायात पुलिस एवं एक डीजे लूणकरनसर पुलिस ने जब्त किया है। साथ ही सभी एसएचओ को तेज आवाज में डीजे बजाने एवं वाहनों पर लगे डीजे को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय हर्षो के चौक के निवासियों ने भी नया शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि होली पर शहर की गलियों में कुछ मंडलियां DJ की तेज आवाज के साथ उसमें अश्लील गाने परम्पराओ के नाम पर बजाती है और पूरे शहर की गलियों में घुमाती हैं उस पर भी प्रतिबंध लगे इस विषय को लेकर कल एक ज्ञापन भी दिया गया है।