बीकानेर:-आग लगने से जिंदा जली महिला और उसकी बेटी



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके में एक महिला और मासूम की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि चांडासर गांव के सांसी मोहल्ला निवासी रेवन्तराम की 22 वर्षीय पत्नी ममता व डेढ़ वर्षीय बेटी खुशी रात को झोपड़े में सो रहे थे कि देर रात झोपड़े में लगी आग में जिंदा जल गई। घटना की जानकारी।मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतका का पीहर हापासर लूणकरणसर है। जिसके परिवारजनों ने पति पर जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए पहले जांच की मांग उठाई है।